/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/02/80-22729095_10104127065394661_3568844510729746274_n.jpg)
रैंडी जुकरबर्ग (साभार: फेसबुक)
अमेरिका की विमानन कंपनी अलास्का एयरलाइंस के साथ विवाद जुड़ गया है। फेसबुक फाउंडर मार्क की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विमान में हुई छेड़छाड़ की जानकारी दी थी। रैंडी विमान से लॉस एंजलिस से मैक्सिको जा रही थी।
सीटल की इस विमानन कपंनी को लिखे खत में रैंडी ने कहा कि फर्स्ट क्लास में यात्रा के दौरान पास बैठे व्यक्ति के साथ बहुत असहज महसूस कर रही थी, वह व्यक्ति लगातार उन पर और अन्य यात्रियों पर भद्दे कमेंट कर रहा था उसने कई बार शराब भी मंगवाई थी। आरोपी यात्री खुद को बार-बार छूकर रैंडी से कह रहा था कि क्या वह अपने साथ यात्रा करने वाले सहयात्रियों को लेकर कल्पनाएं करती हैं?
रैंडी ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत विमान के क्रू मेंबर से भी की थी, लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें विमान के पिछले हिस्से में सीट मुहैया कराने का प्रस्ताव दे दिया। रैंडी ने लिखा, मैं सीट बदलने के लिए तैयार भी हो गई थी, तभी अचानक मुझे लगा कि मैं क्यों सीट बदलूं? मैं उनमें हूं जिन्हें हैरेस किया गया।
अलास्का एयरलाइंस ने विमान में यौन उत्पीड़न की गंभीर घटना की छानबीन कराने की पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम विरोधी वीडियो के रिट्वीट पर थेरेसा के बयान के बाद भड़के ट्रंप
HIGHLIGHTS
- फेसबुक फाउंडर जुकरबर्ग की बहन के साथ विमान में छेड़छाड़
- अलास्का एयरलाइंस ने दिया छानबीन करने का आदेश
Source : News Nation Bureau