मारियो अब्दो बेनिटेज पराग्वे के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।

पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मारियो अब्दो बेनिटेज पराग्वे के नए राष्ट्रपति निर्वाचित

मारियो अब्दो बेनिटेज (फाइल फोटो)

पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।

Advertisment

देश के निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी नतीजों के मुताबिक, 98.11 फीसदी मतगणना होने के बाद बेनिटेज को 46.47 फीसदी वोट मिले हैं जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को 42.72 फीसदी वोट मिले।

और पढ़ेंः अफगानिस्तान : काबुल में आत्मघाती हमला, 48 की मौत - 50 घायल

Source : IANS

News in Hindi mario abdo benitez win presidential election paraguays
Advertisment