New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/23/73-4.jpg)
मारियो अब्दो बेनिटेज (फाइल फोटो)
पराग्वे की सत्तारूढ़ कोलोराडो पार्टी के उम्मीदवार मारियो अब्दो बेनिटेज ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
Advertisment
देश के निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी नतीजों के मुताबिक, 98.11 फीसदी मतगणना होने के बाद बेनिटेज को 46.47 फीसदी वोट मिले हैं जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एफ्रेन एलेग्रे को 42.72 फीसदी वोट मिले।
Conservative Mario Abdo Benitez win's Paraguay's presidential election, reports AFP
— ANI (@ANI) April 23, 2018
और पढ़ेंः अफगानिस्तान : काबुल में आत्मघाती हमला, 48 की मौत - 50 घायल
Source : IANS