अमेरिका में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा तूफान 'मारिया'

कैरिबियन क्षेत्र के लेवार्ड द्वीप समूह तक पहुंचे से पहले अगले 48 घंटों में तूफान 'मारिया' के और घातक होने का पूवार्नुमान लगाया जा रहा था।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
अमेरिका में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा तूफान 'मारिया'

मारिया तूफान ने दी डॉमिनिका में दस्तक

इरमा तूफ़ान के बाद अब एक और तूफान 'मारिया' ने अमेरिका में खलबली मचा रखी है। काफी शक्तिशाली मने जा रहे इस तूफान ने मंगलवार सुबह डॉमिनिका में दस्तक दी।

Advertisment

यहां 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तीव्र हवाएं चलने के मद्देनजर पांचवी श्रेणी की चेतावनी जारी कर दी गयी है। कैरिबियन क्षेत्र के लेवार्ड द्वीप समूह तक पहुंचे से पहले अगले 48 घंटों में तूफान 'मारिया' के और घातक होने का पूवार्नुमान लगाया जा रहा था।

अमेरिका स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सुबह 2 बजे बारबेडोस के उत्तर-पूर्वोत्तर से 145 किमी और डॉमिनिका के पूर्व-दक्षिणपूर्व से लगभग 270 किमी दूर था।

केंद्र के अनुसार, 'मारिया मजबूत होती जा रही है और आने वाले कुछ दिनों में लेवायर्ड द्वीप समूह के कुछ प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान तूफान के तेज होने की उम्मीद है। जिसके कारण खतरनाक हवा, तूफान और बारिश आएगी।'

केंद्र ने आगे कहा, 'यह संभावना है कि मारिया एक खतरनाक तूफान के रूप में इस हफ्ते के मध्य तक ब्रिटिश और अमेरिकी वर्जिन द्वीप और प्यूटरे रिको को प्रभावित करेगी।'

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर गोल्फ बॉल से किया हिलेरी क्लिंटन को हिट, फिर हुए ट्रोल

मार्टिनिक, ग्वाडेलोप, डॉमिनिका, सेंट किट्स, नेविस और मोंटेसेराट में तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई है।एंटीगुआ और बारबुडा, साबा, सेंट इस्टाटियस और सेंट लूसिया में उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी जरी की गई है।

यूएस वर्जिन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, सेंट मार्टिन, सेंट बाथेर्लेमी और एंगुइला में भी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

UN में भारत ने कहा-पाकिस्तान है अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का चेहरा

Source : News Nation Bureau

Hurricane Maria dominica America IRMA Caribbean Island
      
Advertisment