New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/28/69-46-MasoodAzhar_5.jpg)
फाइल फोटो
न्यूज नेशन से एक्सक्लूसिव बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के उस दावे को पुख्ता कर दिया है जिसमें कहा गया था कि मसूद अजहर आतंकी है। मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व जनरल ने भी भारत के दावों पर मुहर लगा दी है।
Advertisment
आतंकी करार देते हुए मुशर्रफ ने इस बात का साफ-साफ जवाब नहीं दिया कि आखिर पाकिस्तान, चीन को मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए क्यों नहीं कह रहा है। मुशर्रफ के इस दावे के बाद भारत के विदेश मंत्रालय एक बार फिर मसूद को बैन करने की मांग करने लगा है। वहीं बीजेपी ने कहा है कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति के खुलासे के बाद पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है।
- जैश-ए-मोहम्मद का चीफ है मौलाना मसूद अजहर
- भारतीय संसद पर हुए हमले का जिम्मेदार है
- मसूद अजहर को उरी हमले का भी मास्टरमाइंड माना जाता है
- पठानकोट में सेना के बेस कैंप पर हुए हमले में भी इसकी भूमिका रही है
- भारत इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग करता रहा है
Source : News Nation Bureau