फ्रांस में एक पुलिस थाने पर कई लोगों ने पटाखों से किया हमला

पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस थाने पर रविवार सुबह दर्जनों लोगों ने पटाखों से हमला किया और पुलिस की कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस थाने पर रविवार सुबह दर्जनों लोगों ने पटाखों से हमला किया और पुलिस की कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाने पर हमले की इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. पेरिस पुलिस मुख्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि पेरिस के पूर्व में स्थित शामपिगने सुर मार्ने में एक आवासीय परियोजना में स्थित पुलिस थाने पर यह हमला हुआ. पुलिस अधिकारियों पर कई बार हुए हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है.

Advertisment

गृह मंत्री गेराल्ड दारमनीन ने कहा कि यह फ्रांस में बर्बरता बढ़ने का संकेत है. ले पारेसियन अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि करीब 40 हमलावर थे. पिछले हफ्ते पेरिस के एक उपनगर में सादे कपड़ों में एक वाहन से दो पुलिस अधिकारियों को खींच कर बाहर निकाला गया था और उन्हें उनकी ही पिस्तौल से कई गोलियां मारी गई थी. एक अधिकारी की हालत गंभीर है.

Source : Agency

Fire crackers france
      
Advertisment