बलूचिस्तान में 25 की मौत, सांसद घायल, नमाज के बाद हुआ था धमाका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल भी हो गए।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल भी हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बलूचिस्तान में 25 की मौत, सांसद घायल, नमाज के बाद हुआ था धमाका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नमाज के बाद बम ब्लास्ट (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल भी हो गए। घायलों में पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

पाक मीडिया के अनुसार बम ब्लास्ट मस्तंग इलाके में जुमे की नमाज के ठीक बाद हुआ। 

मस्तंग के पुलिस अधिकारी गजनफर अली ने कहा कि विस्फोट में हैदरी का वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया है और उनके वाहन के चालक और व्यक्तिगत सहायक मारे गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैदरी को क्वेटा के कंबाइंड मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मस्तंग में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 25 शवों को क्वेटा के दो अस्पतालों में लाया गया है।

घायल हैदरी ने कहा कि विस्फोट बहुत ही शक्तिशाली था और वह लोगों की मौत से बेहद दुखी हैं। सुरक्षा बलों ने घटनाग्रस्त क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उपसभापति हैदरी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) पार्टी से नाता रखते हैं और जो घायल हुए हैं या जिनकी मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता हैं।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बम विस्फोट की निंदा की है और हैदरी के जल्द ठीक होने की कामना की है। 

और पढ़ें: पीसीबी ने कहा, सुरक्षा ख़तरों के बावजूद पाकिस्तान भारत में सिरीज़ खेलने को तैयार

सीनेट के सभापति रजा रब्बानी और आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने भी हमले की निंदा की है। रब्बानी ने कहा कि आतंकी अपने इस कायराना हमले से देश को आतंक के खिलाफ संकल्प से भटका नहीं सकते।

और पढ़ें:अमेरिकी एजेंसी ने जताई आशंका, पाकिस्तान से आए आतंकी भारत-अफगानिस्तान में कर सकते हैं बड़ा हमला

Source : News Nation Bureau

pakistan Balochistan Mastung
Advertisment