Advertisment

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में विस्फोट, दो की मौत

कुंदुज के अफगान सिटी पर तालिबानियों ने हमला कर दिया है तो दूसरी ओर काबुल में भी आर्मी की जीप में आइडी विस्फोट हो गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में विस्फोट, दो की मौत

फाइल फोटो

Advertisment

कुंदुज के अफगान सिटी पर तालिबानियों ने हमला कर दिया है तो दूसरी ओर काबुल में भी आर्मी की जीप में आइडी विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस पुहंच चुकी है। इलाके की घेराबंदी कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

अफगान मीडिया की माने तो घटना में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक किसी ने भी आतंकी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि विस्फोट में तालिबानियों का हाथ हो सकता है।

kunduz Taliban Attack Kabul talibani
Advertisment
Advertisment
Advertisment