New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/24-kabul.jpg)
फाइल फोटो
कुंदुज के अफगान सिटी पर तालिबानियों ने हमला कर दिया है तो दूसरी ओर काबुल में भी आर्मी की जीप में आइडी विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस पुहंच चुकी है। इलाके की घेराबंदी कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Advertisment
Two killed and several wounded in a magnetic IED blast in a Army vehicle in Kabul: Afghanistan media
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
Afghan city of Kunduz under Taliban attack: AFP
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
अफगान मीडिया की माने तो घटना में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक किसी ने भी आतंकी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि विस्फोट में तालिबानियों का हाथ हो सकता है।