/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/23-GettyImages-622094732.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के विरोध में सिएटल में एक रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान वहां फायरिंग हो गई। इस फायरिंग के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत से देश का एक बड़ा हिस्सा नाखुश था। इसी के विरोध में वेस्टलेक मॉल के नजदीक प्रदर्शन शुरू किया गया, जो बाद में शहर की सड़कों तक आ गया। फायरिंग में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Seattle Fire crews treating 5 patients with gunshot wounds. 2 of the 5 with life-threatening injuries. Medics transporting to HMC. pic.twitter.com/HTtHejkTpc
— Seattle Fire Dept (@SeattleFire) November 10, 2016
हालांकि सिएटेल पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फायरिंग का सीधा संबंध प्रदर्शन से ही है। ट्वीट पर जानकारी देते हुए कहा कि घटना से जुड़ी जानकारी मिलते ही तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।