मध्य अफ्रीकी गणराज्य में एक सड़क हादसे में करीब 77 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां के एक स्थानीय हॉस्पिटल ने इस बात की पुष्टि की है। बाम्बरी और ईप्पी के बीच यह भयानक सड़क हादसा हुआ है।
यह हादसा मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बैंगी से करीब 300 किमी दूर हुआ है। जहां एक गांव में एक ट्रक निकल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी इसी वजह से यह सड़क हादसा हुआ है।
हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि 59 शवों को बाम्बरी के अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया है। जबकि 18 शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
अधिकारी माइकल जहांदजी के मुताबिक मेडिसिन्स सेंस फ्रांटियर्स चैरिटी के हवाले से आई खबर के मुताबिक करीब 60 लोग फिलहाल गंभीर रूप से हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
और पढ़ें: लंदन ब्रिज हमले के मास्टरमाइंड खुर्रम बट्ट की बहन हीथ्रो एयरपोर्ट की नौकरी से बर्खास्त
और पढ़ें: भारत-इज़राइल के बीच 7 अहम समझौते, नेतन्याहू ने स्वीकारा मोदी का न्योता, 10 खास बातें
Source : News Nation Bureau