/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/09/73-boat.jpg)
रोहिंग्या मुसलमान नाव पर बैठे हुए (फोटो ANI)
बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी में रविवार रात को रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलट गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लापात हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी से अब तक 12 शव बरामद हुए हैं। अभी तक नौका में सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है।
इस घटना में जीवित बचने में सफल रहे एक पीड़ित ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नौका में लगभग 40 रोहिंग्या थे। हादसे में करीब 11 लोगों को बचा लिया गया है।
बांग्लादेश के सीमाबल के लेफ्टिनेंट कर्नल एसएम अरिफुल इस्लाम ने बताया कि इस घटना में 30 से 32 लोग लापता हैं। अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
और पढ़ें: राजनाथ बोले- भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद
और पढ़ें: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ
(इनपुट IANS से भी)
Source : News Nation Bureau