नाफ नदी में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलटी, 12 की मौत

बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी में रविवार रात को रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलट गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लापात हैं।

बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी में रविवार रात को रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलट गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लापात हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नाफ नदी में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलटी, 12 की मौत

रोहिंग्या मुसलमान नाव पर बैठे हुए (फोटो ANI)

बांग्लादेश और म्यांमार को विभाजित करने वाली नाफ नदी में रविवार रात को रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जा रही नांव पलट गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लापात हैं।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के पास बंगाल की खाड़ी से अब तक 12 शव बरामद हुए हैं। अभी तक नौका में सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है।

इस घटना में जीवित बचने में सफल रहे एक पीड़ित ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नौका में लगभग 40 रोहिंग्या थे। हादसे में करीब 11 लोगों को बचा लिया गया है।

बांग्लादेश के सीमाबल के लेफ्टिनेंट कर्नल एसएम अरिफुल इस्लाम ने बताया कि इस घटना में 30 से 32 लोग लापता हैं। अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

और पढ़ें: राजनाथ बोले- भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद

और पढ़ें: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

(इनपुट IANS से भी)

Source : News Nation Bureau

Bangladesh Myanmar Rohingyas Dead Boat capsized Naf River
Advertisment