अमेरिका में गैस लाइन में विस्फोट से कई इमारतें गिरीं, घटना के बाद खाली कराया गया इलाका

अमेरिका के विसकन्सिन में गैस लाइन में विस्फोट होने के बाद कई इमारतें गिर गईं।

अमेरिका के विसकन्सिन में गैस लाइन में विस्फोट होने के बाद कई इमारतें गिर गईं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
अमेरिका में गैस लाइन में विस्फोट से कई इमारतें गिरीं, घटना के बाद खाली कराया गया इलाका

प्रतीकात्मक फोटो (आईएनएस)

अमेरिका के विसकन्सिन में गैस लाइन में विस्फोट होने के बाद कई इमारतें गिर गईं।

Advertisment

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेन स्ट्रीट के पास मंगलवार को सन प्राइर शहर में हुए इस विस्फोट में दो दमकलकर्मी व एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अंग्रेजी न्यूज़ चैनल 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में इमारतों से आग की लपटे और धुआं निकलता दिख रहा है। यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहां घटना के समय मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उसका पूरा घर विस्फोट में तबाह हो गया।

और पढ़ें- यूपीएससी टॉपर के 'रेपिस्तान' ट्वीट को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी किया नोटिस

Source : IANS

America Wisconsin in the US gas pipe line ecplosion building collaped in us
Advertisment