ट्रंप के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने कैद की सजा

वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है

वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने कैद की सजा

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट को कर अपराधों और बैंक धोखाधड़ी मामले में 47 महीने की कैद की सजा मिली है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुस के हस्तक्षेप मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है, लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि 69 वर्षीय राजनीतिक सलाहकार को काफी ज्यादा सजा सुनाई जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें - लखनऊ : यूपी कैबिनेट में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कड़ी सजा के लिए मुलर के आह्वान पर फटकार लगाते हुए न्यायाधीश ने 19 से 24 साल की जेल की सजा के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों को "अत्यधिक" बताया. लेकिन मैनफोर्ट पर अगले सप्ताह एक मामले में सुनवाई की जाएगी जिसमें उन्हें अधिकतम 10 वर्ष की सजा हो सकती है. मामले में न्यायाधीश की अभियोजन पक्ष के प्रति सहानुभूति भी स्पष्ट है.

Source : PTI

Donald Trump Bank Froad President Of America Robert Mueller paul manafort americi president election hilery clinton
      
Advertisment