संदिग्ध बैग मिलने के कारण खाली कराया गया मेनचेस्टर एयरपोर्ट

बैग के संदेहास्पद होने की संभावना के चलते टर्मिनल 3 को एहतियातन खाली कराया गया, टर्मिनल 3 की बजाय टर्मिनल 1 का इस्तेमाल कर रहे थे लोग

बैग के संदेहास्पद होने की संभावना के चलते टर्मिनल 3 को एहतियातन खाली कराया गया, टर्मिनल 3 की बजाय टर्मिनल 1 का इस्तेमाल कर रहे थे लोग

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
संदिग्ध बैग मिलने के कारण खाली कराया गया मेनचेस्टर एयरपोर्ट

मैनचेस्टर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

एक संदिग्ध बैग मिलने के कारण ब्रिटेन के मेनचेस्टर एयरपोर्ट के तीन टर्मिनल्स में से एक, टर्मिनल को आज आनन-फानन में खाली कराना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि बैग के संदेहास्पद होने की संभावना के चलते टर्मिनल 3 को एहतियातन खाली कराया गया था।

Advertisment

घटना की तस्वीरों और वीडियो फुटेज में सैकड़ों लोगों की भीड़ टर्मिनल के बाहर दिखाई दे रही है। ग्रेटर मेनचेस्टर पुलिस फ़ोर्स ने बतया की घटना स्थल पर एक बम डिस्पोसल टीम भी मौजूद थी।

उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के अन्य दो टर्मिनल्स की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा, और हवाई उड़ाने सामान्य रूप से जारी रहीं। एयरपोर्ट की तरफ से लोगो को टर्मिनल 3 की बजाय टर्मिनल 1 का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही थी।

टर्मिनल 3 मैनचेस्टर एयरपोर्ट का सबसे छोटा टर्मिनल है और मुख्यतः घरेलु उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: IGI बना विश्व का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट, सुरक्षा मामलों में टॉप रेटिंग

Source : News Nation Bureau

England Terminal 3 Manchester Airport Suspicious Bag
      
Advertisment