New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/56-girl-makeup-eyes-nail-face.jpeg)
दुबई में शादी के तुरंत बाद एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि एक दिन में ऐसा क्या गया जो पति ने एक झटके में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
Advertisment
आपको बता दें कि पहली बार पति ने अपनी पत्नी का बिना मेकअप वाला फेस देखने के बाद उसे तलाक दे दिया। महिला के स्विमिंग पूल से निकलने के बाद जब उसके पति ने उसका मेकअप धुला चेहरा देखा तो वह पागल हो गया।
यूएई के शारजाह में अल ममजर बीच पर स्विमिंग करने गए अरब जोड़े में जब 34 वर्षीय पति ने जब अपनी 28 वर्षीय पत्नी का धुला चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए। वह बिना मेकअप के अपनी पत्नी को पहचान ही नहीं पाया।
पति ने बताया कि वह शादी से पहले बेहद खूबसूरत लग रही थी। उसने काफी मेकअप किया हुआ था। नकली eyelashes लगाए हुए थे, जिससे वह धोखा खा गया।
Source : News Nation Bureau