Advertisment

हवाई में समुद्र के बीच खौफनाक हादसा, शार्क के काटने से युवक की मौत

युवक हादसे के वक्त पानी में था, जब एक शार्क ने उसपर हमला कर उसे काट लिया. इसके बाद बचावकर्मियों की एक टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे किनारे पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
shark_bite

shark_bite( Photo Credit : social media)

Advertisment

हवाई में शार्क के काटने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे के बाद बचावकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद, युवक को किनारे तक लाया, मगर वो उसकी जान न सके. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 39 साल के जेसन कार्टर के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से हाइकु का रहने वाला था. हादसे के फौरन बाद उसे इलाज के लिए माउ मेमोरियल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई...

मामले में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, जेसन कार्टर हादसे के वक्त पानी में था, जब एक शार्क ने उसपर हमला कर उसे काट लिया. इसके बाद बचावकर्मियों की एक टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे किनारे पहुंचाया, वहीं समुद्र तट पर ही उसे जीवन रक्षक उपाय दिया गया. हालांकि स्थिति में कोई सुधान नहीं देखते हुए, फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान, गंभीर चोटों की वजह से उसे मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि, दुनिया के सामने शार्क के काटने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले 2022 में, दुनिया भर में शार्क के काटने 57 मामले आ चुके हैं, जिनमें अधिकांश अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा और ऑस्ट्रेलिया में हुए थे.

Source : News Nation Bureau

Jason Carter shark bite man
Advertisment
Advertisment
Advertisment