विजय माल्या को झटका, ब्रिटेन में 1.55 बिलियन डॉलर का मुकदमा हारा

बैंकों से लोन लेकर देश से भागे शराब व्यापारी विजय माल्या को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय बैंकों की तरफ से ब्रिटिश कोर्ट में दायर मुकदमा में हार की मुंह देखना पड़ा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
विजय माल्या को झटका, ब्रिटेन में 1.55 बिलियन डॉलर का मुकदमा हारा

बैंकों से लोन लेकर देश से भागे शराब व्यापारी विजय माल्या को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय बैंकों की तरफ से ब्रिटिश कोर्ट में दायर मुकदमा में हार की मुंह देखना पड़ा है।

Advertisment

माल्या के खिलाफ 13 भारतीय बैंकों ने 1.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर की उगाही के लिये यूके हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया था।

और मुताबिक व्यापक स्तर पर की गई धांधली के आरोपों के बीच बैंकों ने माल्या के खिलाफ 10,000 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था।

जज एंड्र्यू हेनशॉ ने पूरे विश्व में माल्या के खातों को सील करने के भारतीय कोर्ट के आदेश को निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया।

भारतीय बैंकों को मिली जीत से भारतीय कोर्ट के फैसलों को लागू करने में आसानी होगी। जिसके तहत इंग्लैंड और वेल्स में उसकी संपत्तियों को सील करने की या नीलाम की जा सकेगी।

माल्या यूके समेत भारत में कई मुकदमों का सामना कर रहा है, जिसमें फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं।

बैंकों की रकम को लेकर लंदन मे उसके प्रत्यर्पण को लेकर कानूनी लड़ाई भारतीय जांच एजेंसिया लड़ रही हैं।

बैंकों का ये दावा डीआरटी के फैसले के आधार पर है जिसमें कहा गया था कि माल्या पर बैंकों का 62 अरब रुपयों से भी अधिक का कर्ज बकाया है।

और पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश, रहें सावधान

Source : News Nation Bureau

UK COURT vijay mallya
      
Advertisment