पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मालदीव खोलने जा रहा है 20 नए रिसॉर्ट्स, राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने की घोषणा

इस कदम से इस वर्ष 15 लाख पर्यटकों को लुभाने का लक्ष्य और 2022 तक 25 लाख पर्यटकों को लुभाने का रखा गया है लक्ष्य

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मालदीव खोलने जा रहा है 20 नए रिसॉर्ट्स,  राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने की घोषणा

राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह (IANS)

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह ने शुक्रवार को देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए इस वर्ष 20 नए लक्जरी रिसॉर्ट खोलने की घोषणा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोलिह ने कहा कि नए रिसॉर्ट खुलने से बिस्तरों की क्षमता में 47,000 तक का इजाफा होगा. इससे देश में इस वर्ष 15 लाख पर्यटकों को लुभाने का लक्ष्य और 2022 तक 25 लाख पर्यटकों को लुभाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Advertisment

सोलिह ने कहा कि विदेशी बाजार में मालदीव के एक्सपोजर को बढ़ाने के लिए मेगा मार्किटिंग अभियान फिलहाल चल रहा है.

2018 में, मालदीव में 14 लाख पर्यटक आए थे और इस वर्ष के अंततक देश के पास 145 रिसॉर्ट, 521 गेस्टहाउस होंगे, जिससे बिस्तरों की क्षमता बढ़कर 44,800 हो जाएगी.

Source : IANS

International News World News luxury resorts foreign travelling President Mohamed Solih Maldives
      
Advertisment