मालदीव में सितंबर में होंगे चुनाव, राष्ट्रपति ने सभी से मांगा सहयोग

मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में कराए जाएंगे।

मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में कराए जाएंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मालदीव में सितंबर में होंगे चुनाव, राष्ट्रपति ने सभी से मांगा सहयोग

मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में कराए जाएंगे।

Advertisment

इस घोषणा का वहां के वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने स्वागत किया है। यामीन इस समय वहां के विपक्षी दलों और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के निशान पर हैं।

गुरुवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आयोग ने सितंबर में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, बयान में मतदान की तारीख का जिक्र नहीं है। 

और पढ़ें: पीएम मोदी का कनाडा को कड़ा संदेश, कहा, अलगाववाद नहीं होगा बर्दाश्त

आयोग ने वहीं पर चुनाव कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि आयोग ने चुनाव के तारीखों का खुलासा नहीं किया है।

आयोग ने ये भी कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो मतदान की तारीख के 21 दिनों के भीतर ही दूसरे दौर का चुनाव कराया जा सकता है।

इस घोषणा के बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है।

राष्ट्रपति की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय चुनाव हमारे लोकतंत्र की आधारशिला हैं और हमारे देश की वृद्धि, स्थिरता एवं समृद्धि की निरंतरता के लिए यह जरूरी है।’

बयान में राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘मालदीव सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय पक्षों को चुनावी प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए आमंत्रित करती है और उनसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करती है कि वे मालदीव में सामान्य स्थिति लाने के लिए अपना समर्थन दें... इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय. समुदाय से अपील करतें है कि ऐसी कोई कार्रवाई न की जाए जिससे यहां की स्थिति को सुधारने में बाधा आए।’

बयान में कहा गया है कि सरकार सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं से आग्रह करती है कि वे सरकार गिराने और देश को अस्थिर करने की अपेक्षा आगामी चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संचालित करने की दिशा में काम करें।

और पढ़ें: LG से मिले केजरीवाल, कहा- बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं अधिकारी

Source : News Nation Bureau

Presidential Polls Maldives Crisis president Yameen
      
Advertisment