मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति का बयान- कोविड के बाद भारतीय पर्यटकों ने पुनर्जीवित की हमारी अर्थव्यवस्था

Maldives: मालदीव के सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय अभिनेताओं की प्रतिक्रिया पर मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा कि जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Maldives Former Vice President

Maldives Former Vice President( Photo Credit : File Pic)

Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव सरकार की आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर जहां मालदीव सरकार ने टिप्पणी करने वाले अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है, वहीं वहां के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब ने अपने ही देश की सर को आइना दिखाया है. मालदीव के सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय अभिनेताओं की प्रतिक्रिया पर मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने कहा कि जब मैं मंत्री था तो मैंने कई बॉलीवुड कलाकारों का स्वागत किया. वे हमारे साथ जुड़े और मालदीव को उस स्थिति में बनाने में हमारी मदद की, जहां वह अभी है. यह बहुत दुखद है कि हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां उन्हें हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है. कोविड के बाद यह भारतीय पर्यटक ही हैं जिन्होंने वास्तव में मालदीव पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित किया है..."

Advertisment

TMC नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने पर अधीर रंजन चौधरी बोले- सत्ताधारी दल के खिलाफ हो एक्शन

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट किया कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं. भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप की यात्रा  ने भारत के बहुत सारे लोगों को अवगत कराया कि भारत में जहां एक तरफ काशी जैसी प्राचीन नगरी है. वहीं दूसरी तरफ एक दम साफ सुंदर समुद्र तट भी हैं. जहां एक तरफ धार्मिक यात्री हैं वहीं एक पर्यटन के लिए हर प्रकार के यात्री हैं.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

आपको बता दें कि मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने मालदीव की मंत्री के बयान पर चिंता जाहिर की थी. शिउना ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ये टिप्पणियां की थी. हालांकि भारत की आपत्ति के बाद उन्होंने अपने ट्वीट हटा लिए थे.

Source : News Nation Bureau

Maldive Maldives
      
Advertisment