मुक्त हिंद-प्रशांत झेत्र, लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध : मालदीव

शाहिद ने वॉशिंगटन में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ अपनी बैठक के दौरान मालदीव के लोकतंत्र की शक्ति को सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मुक्त हिंद-प्रशांत झेत्र, लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध : मालदीव

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (फाइल फोटो)

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने 'मुक्त और खुले' हिंद-प्रशांत क्षेत्र और लोकतंत्र के प्रति अपने देश की प्रतिबद्धता दोहराई. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि, शाहिद ने वॉशिंगटन में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ अपनी बैठक के दौरान मालदीव के लोकतंत्र की शक्ति को सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत ने आईसीजे में पाक वकील की अभद्र भाषा पर जताई आपत्ति, लक्ष्मण रेखा खींचने की गुजारिश की

संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने अमेरिका और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के साझा हितों और एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई. पालाडिनो ने कहा कि पोम्पियो ने न्यायिक सुधार, पारदर्शिता और कानून के नियमों को प्रति मालदीव की प्रतिबद्धता की सराहना की. मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अमेरिका और मालदीव की घोषणा का महत्व चीन के कारण से और बढ़ गया है.

Source : IANS

International News washington news Robert Palladino US News US foreign minister abdulla shahid mike pompeo Maldives
      
Advertisment