मलेशिया: कुआलालंपुर के स्कूल में लगी आग, 25 से ज्यादा बच्चों और स्टाफ की मौत

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक स्कूल में आग लगने से करीब 25 स्टूडेंट्स और स्टाफ की मौत हो गई। शहर के जालान दातुक केरामात स्थित इस धार्मिक स्कूल में अलसुबह यह आग लगी थी

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मलेशिया: कुआलालंपुर के स्कूल में लगी आग, 25 से ज्यादा बच्चों और स्टाफ की मौत

स्कूल में लगी आग (फाइल फोटो)

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में एक स्कूल में आग लगने से करीब 25 स्टूडेंट्स और स्टाफ की मौत हो गई। शहर के जालान दातुक केरामात स्थित इस धार्मिक स्कूल में अलसुबह यह आग लगी थी।

Advertisment

शहर के फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन द्रामन ने बताया कि अब तक 23 स्टूडेंट्स और 2 वार्डन्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सभी की उम्र की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।

बता दें कि यह एक इस्लामिक स्कूल है, इसकी वेबसाइट पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और स्टाफ की तस्वीरें मौजूद हैं।

और पढ़े: कुलभूषण जाधव मामला में भारत ने पाकिस्तान की दलील के खिलाफ ICJ में जवाब दाखिल किया

वहीं इस घटना के बाद तुरंत ही मलेशियाई प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षा इंताजमों को लेकर चिंता जाहिर की है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर स्कूलों में आगजनी की कई वारदातें सामने आई है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर 2015 के बाद से अबतक 200 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल अन्य जानकारी आना अभी बाकी है।

और पढ़े: ब्रिटेन की अदालत में आज पेश होगा विजय माल्या

Source : News Nation Bureau

Malaysia students and teachers Darul Quran Ittifaqiyah Kampung Datuk Keramat fire at school Kuala Lumpur
      
Advertisment