मलेशिया: चीन के 20 पर्यटक सहित 31 लोगों को ले जा रही नौका लापता

मलेशिया में एक नौका का संपर्क टूट गया है। इस नौका में 31 लोग सवार थे। इसमें चीन के 20 पर्यटक सवार थे।

मलेशिया में एक नौका का संपर्क टूट गया है। इस नौका में 31 लोग सवार थे। इसमें चीन के 20 पर्यटक सवार थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मलेशिया: चीन के 20 पर्यटक सहित 31 लोगों को ले जा रही नौका लापता

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

मलेशिया में एक नौका का संपर्क टूट गया है। इस नौका में 31 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के महावाणिज्य दूतावास के हवाले से बताया कि यह नौका शनिवार को साबाह स्टेट के कोटा किनाबालु से रवाना हुई थी और इसमें चीन के 20 पर्यटक सवार थे।

Advertisment

मलेशिया समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के मुताबिक, यह नौका कोटा किनाबालु से 60 किलोमीटर दूर पालाउ मेंगालुम जा रही थी। एजेंसी ने बचाव कार्यो के लिए घटनास्थल की ओर जहाज और हेलीकॉप्टर भेजे हैं।

मैरीटाइम संचार अधिकारी ने बताया, 'जिस क्षेत्र में नौका लापता हुई है वह 400 समुद्री मील क्षेत्र है।' हालांकि, अभी तक नौका के लापता होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

और पढ़ें: चीन ने किया 400 किमी रेंज वाली मिसाइल का परीक्षण

Source : IANS

china tourist Malaysia Boat
Advertisment