Advertisment

मलेशिया के राजा, रानी कोरोना पॉजिटिव

मलेशिया के राजा, रानी कोरोना पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update
Malayian King,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह और महारानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि शनिवार को महल के एक अधिकारी ने की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान में शाही परिवार के नियंत्रक अहमद फादिल शम्सुद्दीन के हवाले से कहा कि शाही जोड़े में संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं, लेकिन वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

अहमद फादिल ने कहा, शाही जोड़ा कोरोना मामलों में हल्के लक्षणों वाले या बिना लक्षण वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के एसओपी के अनुसार क्वारंटीन में हैं।

उन्होंने जनता से अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने का भी आग्रह किया।

मंत्रालय के अनुसार, मलेशिया में शनिवार को कोरोना के 17,476 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,219,395 हो गई है।

जबकि कोरोना से 30 मौते हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 35,013 हो गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment