रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी भरे मुलाकात के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, रूस भारत में ही मिसाइल सिस्टम बनाने को लेकर विचार कर रहा है. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत की जरूरतों के हिसाब से हथियारों की आपूर्ति की जाएगी. दोनों देशों के बीच सहयोग और भागदारी मजबूत की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यह खिलाड़ी बना पाकिस्तान का कोच और चयनकर्ता, वकार यूनिस संभालेंगे गेंदबाजी
व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि दोनों नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के बीच सुरक्षा, व्यापार और ऊर्जा समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पुतिन ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच व्लादिवोस्तक से चेन्नई के बीच जलमार्ग पर सहमति बन गई है.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं नियमित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में रहता हूं. मोदी और पुतिन की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश में सहयोग के लिए सहमति बन गई है. पुतिन ने जानकारी दी कि कई प्रोजेक्ट्स में भारत की कंपनियों का रूस में स्वागत है.
यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी मनाने पर Troll हुईं सारा अली खान, सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
पुतिन ने यह भी कहा कि हमारे बीच रिश्तों का नया दौर शुरू हुआ है. हम आधुनिक हथियार भारत को दे रहे हैं. मिसाइल सिस्टम भी भारत में बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा, मिलिट्री और तकनीक के क्षेत्र में भी भारत से समझौते किए गए हैं.
दूसरी ओर, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने सहयोग को सरकारी दायरे से बाहर लाकर प्राइवेट क्षेत्र की ऊर्जा से जोड़ा है. रक्षा जैसे क्षेत्र में भी भारत में दोनों देशों के ज्वाइंट वेंचर्स के बीच आज समझौता हुआ है. यह हमारे रक्षा सहयोग को बायर और सेलर के दायरे से बाहर निकालेंगे. हमारे संबंधों को हम राजधानियों के बाहर ले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जल्लाद पिता ने मासूम बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, मरने से पहले बच्चे ने रोते हुए कही थी ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत अखंड अफगानिस्तान देखना चाहता है. इस बारे में दोनों देशों के बीच चर्चा हुई. साइबर सुरक्षा, आतंकवाद पर हम साथ काम कर रहे हैं. एक बार फिर हम इस निमंत्रण और स्वागत सत्कार के लिए मैं व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त करता हूं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो