पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में गहराया पानी का संकट

पाकिस्तान के दो शहरों रावलपिंडी और इस्लामाबाद में जलसंकट गहराता जा रहा है

पाकिस्तान के दो शहरों रावलपिंडी और इस्लामाबाद में जलसंकट गहराता जा रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित कई शहरों में गहराया पानी का संकट

फाइल फोटो

पाकिस्तान के दो शहरों रावलपिंडी और इस्लामाबाद में जलसंकट गहराता जा रहा है। ऐसा लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण पाकिस्तान के खानपुर बांध के सूखने से हो रहा है।

Advertisment

बांध के अधिकारियों ने रविवार को पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' को बताया कि लंबे समय तक शुष्क मौसम और जलग्रहण इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण पानी के प्रवाह में कमी की वजह से भूमिगत चट्टाने और बांध की तलहटी कई जगह दिखाई देने लगी है। यह एक खतरनाक चेतावनी है।

अधिकारी ने इसकी भी पुष्टि की कि जलाशय में पानी का स्तर चिंताजनक रूप से निम्न स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ जानकारों का कहना है कि तक्षशिला और वाह में जलस्तर तेजी से घट रहा है। इससे ट्यूबेल के पानी में भी कमी आ रहा है।

बांध में पानी का स्तर रविवार को समुद्र तल से 1,952 फीट ऊपर रहा। यह इसके न्यूनतम स्तर 1910 फीट से सिर्फ 42 फीट ऊपर है। बांध में पानी का प्रवाह 25 क्यूसेक रहा, जबकि बांध से सीडीए इस्लामाबाद और रावलपिंडी छावनी बोर्ड सहित कई नगर निगम के लोगों को पानी की 187.18 क्यूसेक लीटर पानी की जरूरत हर दिन होती है।

अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा शुष्क मौसम के कारण बांध में पानी का स्तर 30 फीट तक गिरा है। इससे रावलपिंडी और इस्लामाबाद की आपूर्ति में कमी हो सकती है। उन्हें डर है कि यदि जलग्रहण वाले इलाकों में जल्द ही बारिश नहीं हुई तो सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति में कटौती जरूरी हो जाएगी।

Source : IANS

pakistan Drought pakistan water crisis drought in pakistan पाकिस्तान में जल संकट गहराया
      
Advertisment