अहमदाबाद: गांधी आश्रम पहुंचे सेशेल्स के राष्ट्रपति, कहा- 'अहिंसा' आज भी प्रासंगिक

भारत के 6 दिवसीय दौरे पर आए सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फाउरे ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम का दौरा किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अहमदाबाद: गांधी आश्रम पहुंचे सेशेल्स के राष्ट्रपति, कहा- 'अहिंसा' आज भी प्रासंगिक

गांधी आश्रम में सेशेल्स के राष्ट्रपति का लिखा संदेश

भारत के 6 दिवसीय दौरे पर आए सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फाउरे ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अहिंसा के महत्व पर जोर दिया।

Advertisment

अहिंसा के मुद्दे पर जोर देते हुए राष्ट्रपति फाउरे ने संदेश बुक में लिखा कि गांधी की ओर से दिया गया अहिंसा का मूलमंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना वो उस वक्त था।

उन्होंने कहा,'अक्सर उनका यह कथन सुनने में आता है कि आंख के बदले आंख सारी दुनिया को अंधा बना देगी। हालांकि इसको लेकर कोई निर्णायक साक्ष्य नहीं मिल पाया है।'

बता दें कि फाउरे अपनी यात्रा के दौरान आईआईएम अहमदाबाद की यात्रा पर हैं।

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फाउरे गोवा और उत्तराखंड राज्यों के दौरे पर भी जाएंगे।

और पढ़ें: नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम पाकिस्तान में दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव

राष्ट्रपति फाउरे और उनके उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का 25 जून की सुबह राष्ट्रपति भवन के फॉरकोर्ट में गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति फाउरे और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सुरक्षा और विकास के क्षेत्रों पर द्वीपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने का प्रयास है।

और पढ़ें: पाकिस्तान आम चुनाव में लोकतंत्र नहीं कट्टरपंथी ताकतें होंगी मजबूत

Source : News Nation Bureau

Seychelles Faure ahmedabad President External Affairs IIMA
      
Advertisment