महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना संक्रमण से निधन

महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Satish Dhupelia

दक्षिण अफ्रीका में रह रहे थे सतीश धुपेलिया.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया. वह 66वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी. धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है. 

Advertisment

उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया. अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे.' सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा.'

उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं. ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

निधन Mahatma Gandhi South Africa पड़पोता corona-virus सतीश धुपेलिया Great Grandson Satish Dhupelia कोरोनावायरस महात्मा गांधी
      
Advertisment