इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई गई। इस भूकंप में अब तक एक की मौत हो चुकी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई गई। इस भूकंप में अब तक एक की मौत हो चुकी है।

Advertisment

भूकंप को देखते हुए वहां के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी दे दी है।

इंडोनेशियाई की आपदा निवारण एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूरो नुग्रोहो ने कहा, 'सियामिस क्षेत्र में घर में फंसे होने की वजह से एक 62 वर्षीय वृद्द की मौत हो गई।'

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की वजह से कम से कम 5 लोगों घायल हो गए और इसका केंद्र 91 किमी. जमीन के नीचे बताया जा रहा है।

जकार्ता के एक निवासी वेब वारौव ने एएफपी को बताया कि जब भूकंप आया तब वह एक इमारत की 18 वीं मंजिल पर था।

और पढ़ेंः  अमेरिका ने पाक को चेताया, हक्कानी और आतंक का साथ नहीं छोड़ा तो देश का नियंत्रण खो देगा पाकिस्तान

उसने कहा, 'अचानक, मुझे चक्कर आने लगा, लेकिन बाद में हमें महसूस हुआ कि यह भूकंप है और मैं तुरंत नीचे भाग गया।'

भूकंप के केंद्र से 50 किलोमीटर दूर तस्सिकमलिया शहर में ज्यादातर घर क्षतिग्रस्त हो गए।

इंडोनेशिया 'रिंग ऑफ़ फायर' जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराने की वजह से लगातार भूकंप और ज्वालामुखी की गतिविधियों को महसूस करता रहता है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2016 में इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आशे में भूकंप आने से 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि कई लोग घायल हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

और पढ़ेंः पाकिस्तान ने 43 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव किया जब्त

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Earth Quake tsunami warning alert Earthquake in Indonesia indonesia
      
Advertisment