Advertisment

मैक्सिको सिटी में भूकंप, 7.2 की तीव्रता से थर्राया शहर

मैक्सिको सिटी में शुक्रवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ। भूकंप वहां के दक्षिण व मध्य मेक्सिको शहर में आया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मैक्सिको सिटी में भूकंप, 7.2 की तीव्रता से थर्राया शहर

मेक्सिको सिटी में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

मैक्सिको सिटी में शुक्रवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ। भूकंप वहां के दक्षिण व मध्य मेक्सिको शहर में आया। भूकंप आते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर भागने लगे।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इसकी शुरुआती तीव्रता 7.5 थी। भूकंप का केंद्र ओक्साका स्टेट के पिनोटेपा से 2 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है। भूकंप जमीन के अंदर 43 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

इससे पहले पिछले साल 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मैक्सिको में आया था जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

southern mexico earthquake Mexico
Advertisment
Advertisment
Advertisment