'पागल' किम जोंग को ऐसा सबक सिखाऊंगा, जो पहले कभी नहीं हुआ: ट्रंप

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को चेताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का नेता 'पागल आदमी' किम जोंग उन को अच्छे से मज़ा चखाऊंगा।

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को चेताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का नेता 'पागल आदमी' किम जोंग उन को अच्छे से मज़ा चखाऊंगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
'पागल' किम जोंग को ऐसा सबक सिखाऊंगा, जो पहले कभी नहीं हुआ: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग के बीच ज़ुबानी लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग को चेताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का नेता 'पागल आदमी' किम जोंग उन को अच्छे से मज़ा चखाऊंगा।

Advertisment

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर कोरिया के किम जोंग उन, जो निश्चित रुप से पागल है। जिसे अपने देश के लोगों के मारे जाने या भूखे मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा सबक सिखाऊंगा जो उसने पहले कभी नहीं देखा होगा।'

इससे पहले किम जोंग उन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा था कि उन्हें अपने बेहूदा बयानों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

किम जोंग ने कहा, 'मैं विचार कर रहा हूं कि उन्होंने जिस तरह की बेहूदा बातें की हैं, इसका जवाब उन्हें कैसे दिया जाए।'

किम जोंग ने आगे कहा, 'मैं यकीनन से मानसिक रूप से विक्षिप्त और अमेरिकी बूढ़े को करारा जवाब दूंगा।'

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर बोला किम जोंग उन, बेहूदा बयानों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

बता दें कि ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबोधन में कहा था कि अमेरिका, उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए तैयार है। ट्रंप के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए किम जोंग ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां अपमान की तरह है।

इससे पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा कि प्योंगयांग को नष्ट करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ऐसी है, जैसे कोई 'कुत्ता भौंक रहा' हो। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका में मौजूद री ने बुधवार को मीडिया से कहा, 'अगर ट्रंप सोचते हैं कि वह कुत्ते की तरह भौंककर हमें डरा सकते हैं तो यह वास्तव में डॉग ड्रीम है।'

कोरिया में डॉग ड्रीम का मतलब बेतुका और निर्थक होता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ली किम जोंग उन की चुटकी, पूछा- 'रॉकेट मैन' कैसा है

ट्रंप ने मंगलवार को दिए अपने भाषण में कहा था, 'अमेरिका के पास बहुत ताकत और धैर्य है, लेकिन उसे खुद या उसके सहयोगियों की रक्षा करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो हमारे पास उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।'

ट्रंप ने कहा, 'उत्तर कोरिया का परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों की ओर तेजी से बढ़ना मानव जीवन के अकल्पनीय नुकसान के साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा है। पृथ्वी पर किसी भी राष्ट्र की अपराधियों के इस गिरोह में रुचि नहीं है।'

ट्रंप ने अपने भाषण में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन को 'रॉकेट मैन' करार दिया था। 'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के भाषण के दौरान उत्तर कोरियाई राजनयिक उपस्थित नहीं थे।

नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिये अमेरिका ने यूएन में दिया प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Kim Jong Un UN Pyongyang Rocket Man
      
Advertisment