लंदन के ऑक्सफोर्ड सर्कस स्ट्रीट पर गोलीबारी की अफवाह से भगदड़
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ऑक्सफोर्ड सर्कस स्ट्रीट पर गोलीबारी की अफवाह के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलती ही ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
ब्रिटेन की ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा कि उनके ऑफिसर घटनास्थल पर मौजूद हैं। अधिकारी ऑक्सफोर्ड सर्कस स्ट्रीट पर हुई घटना को आतंकी घटना के तौर पर लेते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि, सर्कस स्ट्रीट को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट मिली कि ऑक्सफोर्ड सर्कस अंडरग्राउंड स्ट्रीट पर गोलीबारी हुई है। लेकिन अभी तक गोलीबारी की घटना के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं।
Following our call to Oxford Circus, we have been unable find any evidence of gunfire. We remain on scene alongside @metpoliceuk and advise you to avoid Oxford Circus and Regents Street areas https://t.co/z12K8zmgZ9pic.twitter.com/K1nlCmKEJE
— BTP (@BTP) November 24, 2017
ब्रिटेन की ट्रांसपोर्ट पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर आप ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर हैं, तो किसी इमारत में चले जाएं और अगले निर्देश तक वहीं रहें। ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट इलाके में जाने से बचें। फिलहाल, पुलिस को किसी के हताहत होने के बारे में पता नहीं चला है।'
Please continue to avoid the Oxford Street and Regent Street area. If you are in the area, go into a building and stay inside until further notice.
Oxford Circus and Bond Street Tube remain shut @metpoliceuk@TfL
— BTP (@BTP) November 24, 2017
पुलिस ने बताया कि उसके पास स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 4:37 बजे ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में गोली चलने की कई खबरें आईं। पुलिस ने एक बयान में कहा, 'पुलिस इस तरह से कार्रवाई कर रही है, मानो घटना आतंकवाद से जुड़ी हो। मौके पर हथियारों से लैस और बगैर हथियार के भी अधिकारी मौजूद हैं।'
We were called at 1643 to an incident at Oxford Circus tube. Three fire engines & 15 firefighters are in attendance. Please avoid the area. Follow @BTP & @metpoliceuk for more information #OxfordStreet
— London Fire Brigade (@LondonFire) November 24, 2017
अफवाह के बाद घटनास्थल पर लोग इधर-उधर भागते नजर आए। लोगों ने चिल्लाना और भागना शुरू कर दिया, जिसमें एक महिला घायल भी हो गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। हाल के दिनों में लंदन में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं।
At this stage, we have received one report of a woman sustaining a minor injury when leaving Oxford Circus station. There are no other reported casualties. More updates to follow.
— BTP (@BTP) November 24, 2017
और पढ़ें: मिस्र में आतंकी हमला, 235 लोगों की मौत, 125 घायल
बताया जा रहा है कि पुलिस को ऑक्सफोर्ड ट्यूब स्टेशन में फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। 15 दमकलकर्मी और तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
और पढ़ें: आतंकी हमला निंदनीय, आतंकवाद की लड़ाई में भारत मिस्र के साथ: सुषमा
HIGHLIGHTS
- ऑक्सफोर्ड सर्कस स्ट्रीट पर हुई घटना को आतंकी घटना के तौर पर लेते हुए कार्रवाई कर रहे हैं: ब्रिटेन की ट्रांसपोर्ट पुलिस
- ब्रिटेन पुलिस को गोलीबारी की घटना के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले, लोगों को इमारत से दूर जाने को कहा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us