लंदन के अब तक के सबसे भीषण अग्नि कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। इस हादसे में अभी भी कई लोग लापता हैं।
मंगलवार देर रात ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रशासन का कहना है कि अभी भी इस अग्निकांड में दर्जनों लोग लापता हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
'टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमांडर स्टुअर्ट कंडी ने कहा कि कम 24 लोग अभी भी अस्पताल में हैं। इनमें 12 की हालत गंभीर है।
कंडी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं अभी यह पुष्टि करने की स्थिति में हूं कि इस आग में कम से कम 30 लोग मरे हैं।'
उन्होंने कहा कि आग की वजह से कई शव इमारत में हैं। अब हमें वहां किसी के बचे होने की उम्मीद नहीं है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा का हमला, 6 पुलिसकर्मी शहीद, शव के साथ की बर्बरता
कंडी ने कहा कि वहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे लगे कि आग जान बूझकर लगाई गई हो।
उत्तरी केनसिंग्टन की 24 मंजिला इमारत में मंगलवार-बुधवार रात आग फैलने से बहुत से लोग इसमें फंसे रह गए। दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं।
और पढ़ें: बढ़ेगी स्विस बैंक में खाता रखने वालों की मुसीबत, स्विटजरलैंड अकाउंट से जुड़ी जानकारी देने को तैयार
Source : IANS