लंदन के कैमडन लॉक मार्केट में लगी आग पर काबू, दमकल की 10 गाड़ियों ने किया कंट्रोल

कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। शहर के उत्तरी भाग में स्थित कैमडन लॉक मार्केट पर्यटकों के लिहाज़ से काफी मशहूर जगह है।

कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। शहर के उत्तरी भाग में स्थित कैमडन लॉक मार्केट पर्यटकों के लिहाज़ से काफी मशहूर जगह है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
लंदन के कैमडन लॉक मार्केट में लगी आग पर काबू, दमकल की 10 गाड़ियों ने किया कंट्रोल

कैमडन लॉक मार्केट, लंदन

लंदन के कैमडन लॉक मार्केट में आग लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले सोमवार सुबह लंदन की इस बेहद मशहूर मार्केट में आग लगने की ख़बर आ रही थी। आग को बुझाने में 70 फायरफाइटर्स और दमकल की 10 गाड़ियां लगी थी।

Advertisment

कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। शहर के उत्तरी भाग में स्थित कैमडन लॉक मार्केट पर्यटकों के लिहाज़ से काफी मशहूर जगह है।

हालांकि अभी तक किसी हताहत की ख़बर सामने नहीं आई है और लंदन पुलिस ने अभी तक किसी नुकसान की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि इससे पहले भी साल 2008 में इस मार्केट में बड़ी आग की घटना हुई थी जिसके बाद कई महीनों तक इस जगह को बंद रखा गया था।

फोटो गैलरी: एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की झोली में गोल्ड मेडल की बहार

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

London London Fire Camden Lock Market
      
Advertisment