Advertisment

लंदन की भीषण आग में 58 लोगों का पता नहीं, उन्हें प्रशासन ने माना मृत

लंदन की एक बिल्डिंग में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। 58 लोगों का अभी भी कोई पता नहीं चल पा रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लंदन की भीषण आग में 58 लोगों का पता नहीं, उन्हें प्रशासन ने माना मृत
Advertisment

लंदन की एक बिल्डिंग में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। 58 लोगों का अभी भी कोई पता नहीं चल पा रहा है।

शुक्रवार को इस हादसे में मरने वालों की संख्या 30 हो गई थी। इस हादसे में कई लोग लापता थे जिन्हें प्रशासन ने मान लिया है कि वो मर चुके हैं।

24 मंजिला बिल्डिंग में मंगलवार को लगी इस आग में करीब 100 परिवार रह रहे थे। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने आशंका जताई है कि इस आग में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमांडर स्टुअर्ट कंडी ने अभी ये मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने में हफ्तों लग जाएगा।

उन्होंने कहा, 'जितनी जल्दी हो सकेगा हम प्रियजनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।'

और पढ़ें: लंदन के ग्रेनफेल टॉवर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 30, कई लापता

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अपने जन्म दिन पर भेजे एक संदेश में इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ग्रेनफेल टावर का दौरा भी किया।

और पढ़ें: लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में आतंकी भी हुए शामिल, दागी गोलियां

Source : News Nation Bureau

Scotland Yard massive fire in London
Advertisment
Advertisment
Advertisment