वुहान में लॉकडाउन में ढील, लेकिन लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत

चीन में कोरोना वायरस महामारी का केन्द्र रहे वुहान शहर में नौ सप्ताह से जारी ‘लॉकडाउन’ में ढील देने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने और जरूरत के बगैर बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Virus Wuhan

वुहान में लॉकडाउन में ढील, लेकिन लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन में कोरोना वायरस महामारी का केन्द्र रहे वुहान शहर में नौ सप्ताह से जारी ‘लॉकडाउन’ में ढील देने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने और जरूरत के बगैर बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी, ताकि फिर से संक्रमण फैलने की कोई गुंजाइश नहीं बचे. गौरतलब है कि वुहान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ ऐसे मरीज मिले, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिये थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ की कोरोना पर चर्चा, गांगुली-तेंदुलकर समेत 40 दिग्गज मौजूद

ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा अब भी बरकरार है. चीन ने वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कमतर होने की 25 मार्च को घोषणा की थी और इसे उच्च स्तर से मध्यम स्तर वाला कर दिया था तथा तीन महीने के लॉकडाउन के बाद पहली बार शहर के भीतर बस सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं. चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के ऐसे 1,075 मरीज मिले हैं, जिनमें इसके लक्षण दिखाई नहीं दिये थे. फिलहाल, उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. हालांकि, हूबे प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में बृहस्पतिवार को स्थानीय स्तर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

यह भी पढ़ेंः 'तबलीगी जमात की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 2301 पहुंचा'

सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार चीन में कोरोना वायरस का केन्द्र रहे वुहान के अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के निवासियों को घरों में रहने और जरूरत के बगैर बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी, ताकि संक्रमण फिर से फैलने की गुंजाइश नहीं बचे. शिन्हुआ के मुताबिक वुहान की स्थानीय सरकार ने एक नोटिस जारी कर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को अपने-अपने निवासियों की आवाजाही पर रोक बरकरार रखने के लिये लिये कहा है, ताकि उनके शरीर के तापमान की जांच सुनिश्चित की जा सके. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वे मास्क पहन रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः SC ने पलायन से जुड़ी PIL को किया खारिज, कहा- देश में लाखों विचार हैं, हम सब नहीं सुन सकते

नोटिस में चेतावनी दी गई है कि सतर्कता बरतने में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 23 जनवरी से बंद वुहान में आठ अप्रैल से यात्रा पाबंदियां खत्म होने की उम्मीद है. शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं आंशिक रूप से शुरू कर दी गई हैं, सड़कों पर पहले के मुकाबले कहीं अधिक राहगीर और वाहन दिखाई दे रहे हैं.

Source : Bhasha

corona virus wuhan corona-virus Wuhan
      
Advertisment