ब्रिटेन में कोरोना ने मचाई तबाही, सरकार बोलीं- लंबे समय तक रहेगा लॉकडाउन

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है. इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है.

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है. इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है.

author-image
nitu pandey
New Update
lockdown in uk

ब्रिटेन में लॉकडाउन लंबे समय तक रहेगा( Photo Credit : गूगल)

ब्रिटिश सरकार ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की महमारी को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन ‘‘लंबे’’ समय तक जारी रह सकता है. इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह स्थिति जून तक जारी रह सकती है. कैबिनेट मंत्री माइकल गोवे ने बीबीसी से कहा, ‘मैं सटीक पूर्वानुमान नहीं लगा सकता लेकिन मैं मानता हूं कि सभी को लंबे समय तक तैयार रहना चाहिए जबतक ये उपाय लागू रहेंगे.’

Advertisment

उल्लेखनीय है कि दुनिया के अन्य देशों की तरह ब्रिटेन ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से घर में रहने को कहा है. सरकार ने इन उपायों की घोषणा संक्रमण दर बढ़ने के बीच की.

रविवार को सामने आए नये आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 1,228 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है जो एक दिन पहले तक हुई मौतों से 209 अधिक है. ब्रिटेन में 19,522 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए RML अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, किए गए क्वारन्टीन

शुरुआत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि बंद की स्थिति तीन हफ्ते के लिए होगी. इम्पीरियल कॉलेज, लंदन के प्रोफेसर और महामारी पर सरकार के प्रमुख सलाहकार नील फर्गुसन ने संडे टाइम्स को कहा कि बंद की स्थिति जून तक लागू रह सकती है. उन्होंने कहा, ‘ हम ये उपाय जारी रखेंगे. मेरे विचार से यह लंबे समय तक होगा...संभवत: मई के अंत तक या शुरुआत जून तक यह जा सकता है. मई तक की उम्मीद है.’

Source : Bhasha

coronavirus covid19 UK Boris Johnson
      
Advertisment