पीओके में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ पीओके में लोगों ने प्रदर्शन किया और 'आजादी' के नारे लगाए। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तातरीनोट में पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे मानवाधिकार के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी 'हम क्या चाहते, आजादी' जैसे नारे लगा रहे थे।
वहीं पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले छोड़े।
#WATCH: Locals protest in Tatrinote (PoK) over human rights violations by Pakistan, 'azadi' slogans also raised (December 7) pic.twitter.com/A7ZUrmrJOv
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
पाकिस्तान लगातार पीओके के लोगों पर अत्याचार करता रहा है। जिसके विरोध में लोग नारेबाजी करते हैं। अमेरिका भी कई मौकों पर पीओके में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर चिंता जता चुका है।
Locals protest in Tatrinote (PoK) over human rights violations by Pakistan, were baton charged and hit by tear gas shells (Dec 7) pic.twitter.com/WxvEbn7Ais
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
अमेरिका ने पिछले दिनों कहा था, 'पीओके की मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं। अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में कई सालों तक हमने इसका जिक्र किया है।'
और पढ़ें: वीडिया में देखें, PoK में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पाकिस्तानी पुलिस का अत्याचार
और पढ़ें:भारत को नहीं आतंकवाद को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा मानते हैं नए आर्मी चीफ
Source : News Nation Bureau