ब्रिटेन की संसद पर हमला किया गया है। हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया है। हमले के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है। हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता ने बताया कि संसद के अंदर एक पुलिस वाले को छुरा घोंपकर मार दिया गया है।
ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस ने संसद के बाहर मार गिराया है। बीबीसी ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता डेविड लिडिंगटन ने कहा कि हमलावर ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस हमले को आतंकी हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
संसद के अंदर मौजूद कर्मचारियों को अंदर ही रहने को कहा गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि सांसदों ने तीन या चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी।
Live Updates:
पुलिस के अनुसार एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की मौत, 20 लोग घायल
हमले में एक महिला की मौत
लंदन पुलिस ने संसद के बाहर हुए हमले को टेरर अटैक माना
UK संसद के बाहर हमला: प्रवक्ता ने बताया, प्रधानमंत्री थेरेसा मे सुरक्षित
हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता ने बताया, संसद के अंदर एक पुलिसवाले को चाकू घोंपा
UK की संसद के बाहर गोलीबारी: वेस्टमिंस्टर ब्रिज को भी किया गया बंद
UK की संसद के बाहर दो लोगों को गोली मारी, इमारत को किया गया बंद
पुलिस ने पास के वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बंद भी करा दिया है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को सुरक्षित बाहर ले जाया गया है। चश्मदीदों का कहना है कि हाथ में चाकू लिए एक व्यक्ति को पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में जाते हुए देखा गया।