फाइल फोटो
पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा के चरसड्डा जिले में अदालत के पास सिलसिलेवार बम धमाका हुआ है। अदालत के पास तीन विस्फोट की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन आत्मघाती हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक तीन हमलावरों ने मुख्य दरवाजे से कोर्ट में घुसने की कोशिश की। कोर्ट के गेट पर ही उन्होंने फायरिंग शुरू करते हुए ग्रेनेड उछाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फिदायीन को वहीं मार गिराया। जबकि दूसरे को कोर्ट परिसर के भीतर मार गिराया गया। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि तीसरा हमलावर कैसे मारा गया।
हमले में चार लोगों की मौत हुई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर है।
Four killed and 17 injured in multiple explosions in #Charsadda: Pakistan media.
— ANI (@ANI_news) February 21, 2017
पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी भी की जा रही है। टीवी मीडिया के मुताबिक हमले में लोगों के मारे जाने की भी खबरें आ रही है।
#FLASH Twin blasts near a court in Charsadda: Pak Media
— ANI (@ANI_news) February 21, 2017
शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को मारा जा चुका है।इससे पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित एक दरगाह में आत्मघाती बम धमाके में 76 लोगों की मौत हो गई थी। दरगाह पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा के चरसड्डा जिले में अदालत के पास सिलसिलेवार बम धमाका हुआ है
- पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आतंकियों की तरफ से गोलीबारी भी की जा रही है