/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/10/51-THAI.jpg)
फाइल फोटो
उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे सभी 12 बच्चों और कोच को 17 दिन बाद बाहर निकाल लिया गया। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
मंगलवार सुबह इन सभी को निकालने का तीसरा चरण शुरू किया गया था। आज कुल 5 लोग गुफा में बचे हुए थे।
बच्चों को निकाले जाने का काम तीसरे दिन भी लगातार युद्ध स्तर पर जारी था।
All 12 boys and the coach rescued from Thailand cave: The Straits Times #ThailandCaveRescuepic.twitter.com/d4b4VJ7LLK
— ANI (@ANI) July 10, 2018
इससे पहले रविवार और सोमवार को आठ बच्चों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया था। ये सभी 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच 23 जून से ही इस गुफा में फंसे हुए हैं।
उत्तरी थाईलैंड के चियांग राई क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण ये सभी थाम लुआंग गुफा में फंसे थे।
सभी बच्चे (11-16 साल की उम्र) अंडर-16 फुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं और उनके कोच 25 वर्ष के हैं।
चियांग राइ के पूर्व गवर्नर और बचाव अभियान के कमांडर नारोंगसाक ओसोतानकोर्न ने सोमवार रात को कहा था कि तीसरे बचाव अभियान की तैयारी में 20 घंटे लगे लेकिन मौसम और जलस्तर को देखते हुए समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है।
इससे पहले गुफा से सुरक्षित निकाले गए आठ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं।
नारोंगसाक ने कहा कि जिन बच्चों को बचाया गया है, उनकी हालत अच्छी है। सोमवार को बचाए गए बच्चों की हालत उससे पहले दिन बचाए गए बच्चों की तुलना में बेहतर हैं।
गौरतलब है कि 23 जून को फुटबॉल अभ्यास के बाद ये 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में घूमने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से अंदर ही फंस गए।
और पढ़ें: जापान : बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हुई
Source : News Nation Bureau