/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/10/59-shooting.jpg)
टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में गोलीबारी (सांकेतिक फोटो)
टेक्सास टेक विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर गोलीबारी में SWAT टीम ने ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदिग्ध छात्र पर गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की हत्या का संदेह है।
गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत के बाद टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी (टीटीयू) के कैंपस को करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। घटना अमेरिकी समय के अनुसार सोमवार रात (9 अक्टूबर) की है।
यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी की ओर से ट्वीट में बताया गया, 'टीटीयू पुलिस डिपार्टमेंट के पास गोलीबारी हुई है। कैंपस को बंद कर दिया गया है। सभी सुरक्षित स्थान ले लें।' फिलहाल इस बारे में और जानकारी नहीं मिल सकी है। टीटीयू के मुताबिक इमरजेंसी की स्थिति अभी भी बनी हुई है।
A shooting has been reported at TTU Police Department. Shooter is at large. The campus is on lockdown. Take shelter. https://t.co/jOFvYnGgL6
— Texas Tech (@TexasTech) October 10, 2017
Emergency update. The current situation is ongoing. Continue to shelter in place. More info as it is available. https://t.co/jOFvYnGgL6.
— Texas Tech (@TexasTech) October 10, 2017
अभी कुछ दिनों पहले ही लास वेगास में संगीत कार्यक्रम के दौरान एक बंदूकधारी की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को स्टीफन पेडॉक नाम के एक व्यक्ति ने अंजाम दी थी।
यह भी पढ़ें: रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा, अमेरिका को तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ ले जा सकते हैं ट्रंप
HIGHLIGHTS
- टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के पुलिस डिपार्टमेंट के पास गोलीबारी
- यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की, बंद किया गया कैंपस
Source : News Nation Bureau