logo-image

PM Modi : बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई और बुजुर्गों को दवाई तीनों पर विशेष ध्यान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के बाद मंगलवार रात कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं।

Updated on: 19 Apr 2018, 12:04 AM

लंदन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के बाद मंगलवार रात कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं। देर रात पीएम मोदी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत यूनाइटेड किंगडम के विदेश मामलों के सेक्रेटरी बोरिस जॉनसन ने किया।

PM Modi LIVE अपडेट्स

चाहे कोई पैरामीटर हो, देश के लिए अच्छा करने में हमने कोई कमी नहीं रखी है: पीएम मोदी।

आज हम किसान कल्याण के लिए काम कर रहे हैं चाहे वो 2022 तक कृषि से होने वाली आय को दोगुनी करनी हो, यूरिया की आसान उपलब्धता हो या यूरिया की नीम-कोटिंग हो, हम एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी।

हम एक ऐसा इको-सिस्टम बना रहे हैं जहाँ सभी के लिए अवसर हो: पीएम मोदी।

लोकतंत्र, सामाजिक चेतना और नारी सशक्तिकरण के लिए किया गया भगवान बसवेश्वर का प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत : पीएम मोदी।

भगवान बसवेश्वर ने लोकतंत्र के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया और समाज को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया: पीएम मोदी।

देश में वेलनेस सेंटर हो या प्रिवेंटिव हेल्थकेयर हो, हम हर भारतीय के स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं: पीएम मोदी।

बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई और बुजुर्गों को दवाई – इन तीनों पर ही हमने विशेष ध्यान दिया: पीएम मोदी।

सवा सौ करोड़ देशवासियों की शक्ति पर मेरा भरोसा और आज जितने बदलाव देश में देखने को मिल रहे हैं, ये उसी का परिणाम है: पीएम मोदी।

मैने देशवासियों को भरोसा दिलाया था कि मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करूंगा: पीएम मोदी।

मेरी पूँजी है – कठोर परिश्रम, प्रमाणिकता और सवा सौ करोड़ लोगों का प्यार: पीएम मोदी।

लोकतंत्र कोई कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट नहीं, ये भागीदारी का काम; जनता-जनार्दन की ताकत बहुत होती है और उन पर जितना भरोसा होगा, उसके परिणाम देखने को मिलेंगे: पीएम मोदी।

‘तब और अब’ में जमीन आसमान का अंतर क्योंकि जब नीति स्पष्ट हो, नीयत साफ़ हो, और इरादे नेक हों तो उसी व्यवस्था के साथ आप इच्छित परिणाम ले सकते हैं: पीएम मोदी।

बेसब्री मेरे लिए ऊर्जा है और जब आप ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के संकल्प को लेकर चलते हैं तो निराशा की बात ही नहीं उठती: पीएम मोदी।

# हम पर भरोसे के कारण भारत में बढ़ी विकास की भूख- पीएम मोदी।

जज्बा होना सबसे ज़रूरी है। मुझे ख़ुशी है कि आज सवा सौ करोड़ लोगों के मन में एक उमंग, आशा और संकल्प का भाव है और लोग मुझसे अपेक्षा कर रहे हैं: पीएम।

जिस पल संतोष का भाव पैदा हो जाता है, जीवन फिर आगे नहीं बढ़ता। हर आयु, हर युग में कुछ न कुछ नया पाने को गति देता है: पीएम।

लोगों की मुझसे अपेक्षा इसलिए है कि उन्हें विश्वास है कि हम करके जरूर दिखाएंगे: पीएम।

# रेलवे स्टेशन मेरे जीवन का स्वर्णिम पृष्ठ, मुझे जीना और जूझना सिखाया- पीएम मोदी।

# जीवन का रास्ता बड़ा कठिन होता है, रॉयल पैलेस मेरी कहानी नहीं है बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों का संकल्प है।

# प्रसून जोशी ने पीएम मोदी से पूछा रेलवे से रॉयल पैलेस तक का सफर।

# थोड़ी देर में मोदी करेंगे, भारत की बात-सबके साथ।

# पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे भारत-यूके सीईओ फॉरम में हुए शामिल।

# पीएम मोदी ने 12वीं सदी के लिंगायत दार्शनिक संत बसवेस्वर को अल्बर्ट एबांकमेंट गार्डंस में श्रद्धांजलि दी।

# लंदन में पीएम मोदी और प्रिंस चार्ल्स ने विज्ञान और उसके आविष्कार के 5000 साल पूरे होने लगी प्रदर्शनी का जायजा लिया।

# लंदन में पीएम मोदी और प्रिंस चार्ल्स ने 'विज्ञान और इनोवेशन के 5000 साल' पर आधारित प्रदर्शनी में लिया हिस्सा।

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में प्रिंस चार्ल्स से की मुलाकात।

# मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने कहा, हम साथ मिलकर भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के लोगों के लिए काम कर सकते हैं।

# मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मुलाकात के बाद हमारे रिश्तों में एक नई ऊर्जा जुड़ेगी। मुझे खुशी है कि ब्रिटेन भी इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्सा है। मेरा मानना है कि यह लड़ाई सिर्फ क्लाइमेट चेंज को लेकर नहीं है बल्कि आनेवाली पीढ़ियों के लिए हमारी जिम्मेदारी है: पीएम मोदी

# ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी से लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन से पहले मिलने के लिए जुटी लोगों की भारी भीड़, पीएम ने किया सबका अभिवादन

# पीएम मोदी ने लंदन में ब्रिटेन की पीएम थेरेसा से की मुलाकात

पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन में भी शरीक होंगे।

और पढ़ें: मेक इन इंडिया के मुरीद हुए स्वीडिश पीएम लवेन, भारत के साथ बढ़ाएंगे रक्षा साझेदारी

पीएम इन कार्यक्रमों के साथ ही कर्नाटक मूल के संत बासवेश्वरा की प्रतिमा पर प्रार्थना करने जाएंगे। वह संयुक्त भारत-यूनाइटेड किंगडम समिट फोरम में भी भाग लेंगे जिसमें दोनों देशों की सहयोगी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

पीएम मोदी क्वीन एलिजाबेथ के साथ बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम इससे पहले केवल तीन देशों के लिए आयोजित किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को स्वीडन में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया और स्वीडेन के प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की।

और पढ़ें: कैंब्रिज एनालिटिका विवाद से चिंतित SC ने कहा, चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकता है आधार डेटा लीक