Advertisment

पीएम मोदी ने कहा- भारत-आसियान के बीच पहला ब्रिज बना सिंगापुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने कहा- भारत-आसियान के बीच पहला ब्रिज बना सिंगापुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई के तीन देशों के दौरे के तीसरे और आखिरी चरण के तहत गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे। यहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और व्यापारिक-सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया।

# पीएम ने सिंगापुर में कहा- 

- सिंगापुर की सफलता उसके बहु-सांस्कृतिक समाज में निहित है।
- सिंगापुर में इंडियन कम्युनिटी भारत की विविधता का प्रतिनिधित्व करती है।
-जब भारत वैश्विक स्तर पर एक्टिव हुआ और पूर्व की तरफ देखा तो सिंगापुर ही भारत और आसियान के बीच का पहला ब्रिज बना।
- भारत में, वर्तमान स्थिति तेजी से बदल रही है। परिवर्तन एक गति से आ रहा है, जो अभी तक ज्ञात नहीं था। एक नया भारत आकार ले रहा है।
- भारत और सिंगापुर के बीच राजनीतिक संबंध सबसे गर्म और निकटतम हैं। यह एक प्राकृतिक साझेदारी है, जिसका विजन बहुत ही साफ है। हमारे रक्षा संबंध सबसे मजबूत हैं।
- हमारा बुनियादी ढांचा क्षेत्र भी रिकॉर्ड गति पर बढ़ रहा है। पिछले साल, हमने 10,000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए थे। रेलवे ट्रैक का एडिशन भी दोगुना हो गया है।
- हम वित्तीय समावेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तीन सालों में हमने 31.6 करोड़ लोगों के लिए बैंक अकाउंट खोले। इनके पास एक भी अकाउंट नहीं था।
-12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इन अकाउंट्स में पैसे जमा किए हैं।
- हमने सिर्फ 3 साल में 80,000 मेगावाट बिजली जुटाई। नवीकरणीय ऊर्जा में, हम दुनिया में छठे सबसे बड़े उत्पादक बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: BJP को दोस्त की जरूरत नहीं, जनता ने उतारी सीएम योगी की मस्ती: शिवसेना

# मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में बिजनेस एंड कम्युनिटी इवेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद पीएम मोदी।

# मोदी मरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में बिजनेस एंड कम्युनिटी इवेंट के लिए पहुंचे।

# पीएम मोदी ने मरीना बे कन्वेंशन सेंटर में इंडिया-सिंगापुर इंटरप्राइज एंड इनोवेशन एग्जीबिशन का दौरा किया।

# सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी।

इसके पहले पीएम मोदी दूसरे चरण के तहत इंडोनेशिया से मलेशिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रिश्ते को लेकर बातचीत की। 

दोनो नेताओं के बीच हुई मुलाक़ात को लेकर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा, 'पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से कुआलालंपुर में मुलाक़ात की। इस दौरान दोनो नेताओं ने आपसी रणनीतिक साझेदारी और कई अन्य मसले पर लाभप्रद चर्चा की।'

बता दें कि महातिर मलेशिया का दो दशकों से अधिक समय तक नेतृत्व कर चुके हैं। वह 92 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनने वाले विश्व के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं।

ये भी पढ़ें: चीन ने संघर्षविराम लागू करने के लिए भारत-पाकिस्तान की सराहना की

Source : News Nation Bureau

Singapore PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment