
लंदन मेट्रो में विस्फोट (सांकेतिक चित्र)
लंदन के मेट्रो ट्रेन में 'विस्फोट' हुआ है। 'विस्फोट' में 22 लोग घायल हो गए हैं। धमाका पारसंस ग्रीन स्टेशन के पास हुआ।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस और स्कॉटलैंड यार्ड ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और इस लाइन की सेवा बंद कर दी गई है।
हालांकि धमाके के कारणों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। धमाके की वजह से कई यात्रियों के चेहरे झुलसने की खबर है। पुलिस ने इस घटना को आतंकी घटना करार दिया है।
घटना के बाद स्टेशन को खाली करवा लिया गया है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। लंदन के समय के मुताबिक- धमाका सुबह साढ़े आठ के करीब हुआ। धमाके के वक्त लोगों के स्कूल और दफ्तर जाने का समय था।
दफ्तरी समय होने के कारण वहां भीड़ थी। एक प्लास्टिक की बाल्टी नुमा चीज में यह धमाका हुआ। लंदन पुलिस और एंबुलेंस सेवा ने सबवे में हुई घटना की पुष्टि की है।
People suffer facial injuries after a container exploded on a London underground train: UK media
— ANI (@ANI) September 15, 2017
सभी रज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- लंदन के मेट्रो ट्रेन में हुआ 'विस्फोट'
- 'विस्फोट' में कई लोगों के घायल होने की खबर
Source : News Nation Bureau