पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को एकबार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कश्मीर का राग अलापा। उन्होंने आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर आंदोलन का 'शांतिपूर्ण चेहरा' बताते हुए कहा कि भारतीय सेेना कश्मीर में जुल्म ढा रही है। साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क में 71वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर की युवा पीढ़ी आजादी चाहती है। वह कश्मीर मुद्दे पर डोजियर सौंपेंगे।
नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर से सेना हटाया जाए और वहां जनमत संग्रह कराया जाए। शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत के साथ बातचीत चाहता है और बातचीत में ही दोनों देशों का हित है। नवाज ने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना लोगों से बर्बरता कर रही है। मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। कश्मीर में कर्फ्यू खत्म किया जाए और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई हो।
आपको बता दें कि नवाज शरीफ ने इसी महीने 16 सितंबर को हुर्रियत नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया था कि वह कश्मीर मुद्दे को प्रमुखता से संयुक्त राष्ट्र(यूएन) में उठाएंगे।
अपडेट्स:
- एनएसजी में पाकिस्तान को जगह मिले: नवाज शरीफ
- कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की जांच हो: नवाज शरीफ
- हमारे पड़ोसी हथियार इकट्ठा कर रहे हैं: नवाज शरीफ
- कश्मीर से सेना को हटाया जाए: नवाज शरीफ
- भारतीय फौज कश्मीर में जुल्म कर रही है: नवाज शरीफ
- कश्मीर की युवा पीढ़ी आजादी चाहती है: नवाज शरीफ
- पैलेट गन से सैकड़ों लोगों की आंखें गईं: नवाज शरीफ
- बातचीत से ही कश्मीर का मुद्दा सुलझेगा
- कश्मीर की नई पीढ़ी आजादी चाहती है
- कश्मीर पर डोजियर सौपेंगे : नवाज शरीफ
- शांतिपूर्ण आंदोलन का चेहरा था बुरहान: नवाज शरीफ
- नवाज ने कश्मीर का मुद्दा उठाया
- हमने आतंकियों के खिलाफ बड़े कदम उठाए: नवाज शरीफ
- आतंकवाद विरोधी अभियान में हम आगे
- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए 2 हजार सैनिक लगाए
- समावेशी विकास के UN के एजेंडे से हम सहमत: नवाज शरीफ
- अन्याय के माहौल में शांति नहीं: नवाज शरीफ
- यूएन महासभा में नवाज शरीफ का भाषण शुरू
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगी। पिछले तीन साल में पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए के सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं। 19 सितंबर से 26 सितंबर के बीच चलने वाले इस सत्र में 195 देश हिस्सा ले रहे हैं।