Video: सीरिया पर केमिकल हमले के खिलाफ ट्रंप ने दागी मिसाइलें, बोले- अमेरिका करेगा इंसाफ

अमेरिका ने सीरिया में हुए केमिकल हमले के जवाब में बड़ी कार्रवाई की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: सीरिया पर केमिकल हमले के खिलाफ ट्रंप ने दागी मिसाइलें, बोले- अमेरिका करेगा इंसाफ

अमेरिका ने सीरिया में हुए केमिकल हमले के जवाब में बड़ी कार्रवाई की। अमेरिका ने गुरूवार रात 50 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों ने सीरिया के एयरबेस को निशाना बनाया। ये कार्रवाई बीते मंगलवार के सीरिया में विद्रोहियों वाले कब्जे में हुए केमिकल हमले के जवाब में की गई। वहीं  रूस ने इस कार्रवाई के 'बुरे नतीजे' होने की चेतावनी दी है। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: WHO- सीरिया में हुआ कथित कैमिकल अटैक ख़तरनाक, हमले में करीब 100 लोग मारे गए थे

अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया, 'गुरुवार रात सीरिया के एयरबेस पर दर्जनों टामाहॉक मिसाइल हमले किए गए हैं।' यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी सैन्य दस्तों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहली पड़ी सैन्य कार्रवाई है। हमले के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'सीरिया में महिलाओं, बच्चों और यहां तक कि छोटे-छोटे मासूम बच्चों सहित निर्दोष लोगों पर केमिकल हमला किया गया। उनकी मौत मानवता के लिए शर्म की बात है। इसके बाद मैंने मिसाइल हमले को मंजूरी दी।'

अमेरिका ने हमले से पहले रूसी अधिकारियों को इसकी खबर दी थी। सीरिया में कई रूसी फाइटर प्लेन भी हैं। 3 से 4 मिनट चले इस हमले के लिए मिसाइल दो अमेरिकी युद्धपोतों से दागी गईं।  पेंटागन ने बताया कि जिन इलाकों में रूसी के सैनिकों के होने की संभावना है, वहां मिसाइल नहीं दागी गई। मिसाइल दाग विदेश मंत्री रेक्स टिलिरसन ने कहा,' हमें मास्कों से किसी अनुमति का जरूरत नहीं है।'

इसे भी पढ़ें: सीरिया में रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत

सीरिया में हुए केमिकल हमले के बाद अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। सीरिया को लेकर सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान हेली ने कहा था, 'जब संयुक्त राष्ट्र लगातार अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में नाकाम साबित होता है, तो कई मौके ऐसे आते हैं जब अमेरिका अपने स्तर पर कार्रवाई करने को मजबूर हो जाता है।'

इसे भी पढ़ें: सीरिया केमिकल हमले में जुड़वा बच्चे खोने वाले वाले पिता की फोटो वायरल

सीरिया के विद्रोहियों वाले इलाकों में केमिकल हमलों की घटना पर पूरी दुनिया में चिंता व्यक्त की गई थी।

HIGHLIGHTS

  • सीरिया के केमिकल हमले के जवाब में अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई  
  •  50 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों ने सीरिया के एयरबेस को निशाना बनाया

Source : News Nation Bureau

Syria Chemical Attack
      
Advertisment