शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी (फोटो- @MEAIndia)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस में हैं। जहां उन्होंने स्विजट्जलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
डब्ल्यूईएफ की सालाना बैठक पोप फ्रांसिस के संदेश के साथ आज दावोस में शुरू हुई। जहां मोदी विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भाषण देने वाले हैं।
मोदी ने स्विजट्जलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की।
Live Updates:-
# पीएम मोदी ने दावोस में कहा, शांति और समृद्धि चाहिए तो भारत आएं।
# भारत ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र, विविधता का सम्मान, सौहार्द्ध और समन्वय, सहयोग और संवाद से सभी विवादों और दरारों को मिटाया जा सकता है। शांति, स्थिरता और विकास के लिए यह भारत का जांचा-परखा नुस्खा है: पीएम मोदी
# भारत ने कोई राजनीतिक और भौगोलिक महत्वकांक्षा नहीं रखी है। हम किसी भी देश के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण नहीं करते है: पीएम मोदी
# पिछली सदी में जब विश्व दो विश्वयुद्धों के संकट से गुजरा तब भारत बिना किसी हित के शांति और मानवता के लिए खड़ा हुआ, डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिकों ने अपनी जान दी थी: पीएम मोदी
# विश्व में तमाम तरह के फ्रैक्चर और तमाम तरह की दरारों को देखते हुए, यह आवश्यक है कि हमारे साझा भविष्य के लिए हम कई दिशाओं पर ध्यान दें: पीएम मोदी
# हमें विश्व की आर्थिक प्रगति में और तेजी लानी होगी: पीएम मोदी
# भारत में डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डाइनेमिज्म मिल कर डेवलपमेंट को साकार कर रहे हैं, डेस्टिनी को आकार दे रहे हैं: पीएम मोदी
# पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को उद्घोष किया, कहा- हम मानते हैं कि प्रगति तभी प्रगति है, विकास तभी सच्चे अर्थों में विकास है जब सब साथ चल सकें।
# पीएम मोदी ने दिया अपनी सरकार का मंत्र- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म।
# आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा है, लेकिन यह तब और भी खतरनाक हो जाता है जब आप इसे 'गुड टेररिज्म' 'बैड टेररिज्म' में परिभाषित करते हैं: पीएम मोदी
# वैश्वीकरण के विरुद्ध इस चिंताजनक स्थिति का हल अलगाव में नहीं है। इसका समाधान परिवर्तन को समझने और उसे स्वीकारने में है, बदलते हुए समय के साथ चुस्त और लचीली नीतियां बनाने में है: पीएम मोदी
# वैश्वीकरण अपने नाम के विपरीत सिकुड़ रहा है, हर कोई interconnected विश्व की बात करता है लेकिन वैश्वीकरण की चमक कम हो रही है: पीएम मोदी
# भारतीय परम्परा में प्रकृति के साथ गहरे तालमेल के बारे में। हजारो साल पहले हमारे शास्त्रों में मनुष्यमात्र को बताया गया- 'भूमि माता, पुत्रो अहम् पृथ्व्याः' : पीएम मोदी
# जो डेटा पर काबू करेगा, वो दुनिया पर राज करेगा: पीएम मोदी
# 1997 में भी दावोस अपने समय से आगे था और यह विश्व आर्थिक मंच भविष्य का परिचायक था। आज भी दावोस अपने समय से आगे है: पीएम मोदी
# भारत, भारतीयता और भारतीय विरासत का प्रतिनिधि होने के नाते मेरे लिए इस फोरम का विषय जितना समकालीन है उतना ही समयातीत भी: पीएम मोदी
# ग्लेशियर पीछे हटते जा रहे हैं, आर्कटिक की बर्फ पिघलती जा रही है बहुत से द्वीप डूब रहे हैं या डूबने वाले हैं: पीएम मोदी
# हम तकनीक की दुनिया में जी रहे हैं, सोशल मीडिया सबसे बड़ा अवसर और चुनौती भी, तकनीक हमारे जीने का तरीका बदल रही है: पीएम मोदी
# पीएम मोदी ने कहा कि आज डेटा सबसे बड़ी संपदा है
# इस कमेटी से कई वैश्विक समस्याओं के हालात सुधर रहे: पीएम मोदी
# दुनिया का हालात सुधारना WEF का एजेंडा: पीएम मोदी
# WEF में शामिल होकर मुझे खुशी है : पीएम मोदी
# पीएम मोदी हिंदी में संबोधन शुरू किया
# थोड़ी देर में संबोधित करेंगे पीएम मोदी
PM Narendra Modi at #WorldEconomicForum. He will address Plenary Session shortly. #Davos pic.twitter.com/R6u8ptbar8
— ANI (@ANI) January 23, 2018
# विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'दावोस में भारत के विकास की कहानी बताते और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजूदा अवसरों की चर्चा करते पीएम मोदी।'
# पीएम मोदी ने वैश्विक कंपनियों के सीईओ से की मुलाकात
Narrating India's growth story and presenting exciting opportunities for global business in India at #Davos, PM @narendramodi hosted a roundtable meeting with CEOs of top global companies. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/R16QooOPUK
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 22, 2018
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।
और पढ़ें: WEF 2018- शाहरुख को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, कहा- थैंक्यू
# विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की।'
First engagement in snowing #Davos, PM @narendramodi met with Swiss President @alain_berset. Two leaders had productive discussions on steps to further deepen our bilateral cooperation built upon our shared values of democracy and diversity. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/S7U3m7lTtX
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 22, 2018
मोदी दो दशकों के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले साल 1997 में एच.डी देवेगौड़ा इस सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं। मोदी मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद के 120 सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे जो डब्ल्यूईएफ का एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बर्सेट से मुलाकात के बाद दुनिया के शीर्ष कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। इस मौके पर पीएम ने भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
'इंडिया मीन्स बिजनेस' टैगलाइन के तहत हुए इस राउंड टेबल बैठक में वैश्विक कंपनियों के 40 सीईओ और भारत के 20 सीईओ ने हिस्सा लिया।
और पढ़ें: RSS नेता मनमोहन वैद्य ने कहा, JNU नहीं, BHU है भारतीयता का प्रतीक
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री मोदी WEF की 48वीं बैठक में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस में हैं
- दावोस में मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की, निवेश के लिए किया आमंत्रित
- स्विजट्जलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की
Source : News Nation Bureau