अफगानिस्तान: काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट पर आत्मघाती हमला, 15 कैडेट्स की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट पर आत्मघाती हमला, 15 कैडेट्स की मौत

काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री यूनिवर्सिटी के गेट के नजदीक बस को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में 15 कैडेट्स की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए।

Advertisment

स्थानीय मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, काबुल के पीडी5 जिले में मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी, कंबर स्कॉयर के मुख्य गेट पर धमाका हुआ।

सेना के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने इस हमले में 15 कैडेट्स के मारे जाने की पुष्टि की है।

इससे ठीक पहले शनिवार सुबह करीब 6 बजे कंबर स्कॉयर के पास आतंकियों ने रॉकेट से हमला किया था। आतंकियों ने विदेशी सामनों को निशाना बनाते हुए कम से कम तीन रॉकेट दागे।

आपको बता दें कि शुक्रवार को अफगानिस्तान के काबुल और गोर प्रांत में हुए दो आत्मघाती हमलों में 72 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 83 अन्य घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट (आईएस)आतंकवादी समूह ने शुक्रवार शाम हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली।

काबुल के दश्त-ए-बारची के पास इमाम जामम मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 61 अन्य घायल हो गए। इस मस्जिद में मुख्य रूप से शिया हजारा अल्पसंख्यक मौजूद थे।

वहीं कंधार प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर गुरुवार (19 अक्टूबर) को तालिबान द्वारा किए गए हमले में कम से कम 43 सैनिक मारे गए थे।

और पढ़ें: काहिरा में बड़ा आतंकी हमला, 55 सुरक्षा बलों की मौत

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack afghanistan Explosion Kabul military university Qambar circle
Advertisment