मोदी-शी मुलाकात: चाय पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री पहुंचे दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वुहान शहर में अपने अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध बनाने पर जोर दे रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मोदी-शी मुलाकात: चाय पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री पहुंचे दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: @PMOIndia)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वुहान शहर में अपने अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध बनाने पर जोर दे रहे हैं।

Advertisment

शुक्रवार को पहले दिन की मुलाकात के बाद मोदी और शी शनिवार को झील किनारे बातचीत के साथ नाव की सवारी भी की। इस दौरान ईस्ट लेक गेस्टहाउस में दोनों के बीच चर्चा भी होगी।

एशिया के दो बड़े देशों के बीच इस रणनीतिक और अनौपचारिक मुलाकात से संबंधों पर गहरा असर पड़ने वाला है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए आखिरी दिन एक प्राइवेट लंच का भी आयोजन करने वाले हैं।

LIVE अपडेट्स:

# चीन यात्रा के बाद भारत वापस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

# भारत के लिए रवाना हो रहे हैं पीएम मोदी। दो दिनों का दौरा खत्म।

मोदी ने ट्वीट किया, 'सुंदर ईस्ट लेक पर एक यादगार नौका भ्रमण, जो कि वुहान का बहुमूल्य ऐतिहासिक स्थल है।'

पीएम मोदी ने लिखा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भारत-चीन सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित रही। हमने आर्थिक संबंधों के साथ लोगों के संबंधों जोर देने को लेकर बातचीत की। इसके अलावा हमने कृषि, तकनीक, ऊर्जा और पर्यटन पर भी चर्चा की।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, 'चाय के दौरान काफी सकारात्मक चर्चा हुई। भारत-चीन की दोस्ती में मजबूती हमारे देश के लोगों और पूरे विश्व के लोगों के लिए फायदेमंद है।'

# भारत और चीन ने शनिवार को अफगानिस्तान में एक संयुक्त आर्थिक परियोजना पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों और मनोरंजन के जरिये सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि उन्होंने कई भारतीय फिल्में देखी हैं और इसके विस्तार का अच्छा विचार है। जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन के बीच एक-दूसरे की और अधिक फिल्में आनी चाहिए: विदेश सचिव

विदेश सचिव ने कहा, आतंकवाद से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग ने अपनी प्रतिबद्धता जताई, सभी तरह के आतंक के खिलाफ दोनों देश मिलकर लड़ेंगे।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, भारत और चीन कूटनीतिक बातचीत को मजबूती देने पर सहमत हुए। जलवायु परिवर्तन, भोजन सुरक्षा और सतत विकास जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई, भारत और चीन बुद्धिस्ट सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए: MEA

# व्यापार संबंधों में संतुलन बनाने को लेकर भी दोनों देश सहमत हुए: MEA

# सीमा विवाद को सुलझाने और शांति कायम करने को लेकर दोनों देशों के नेता सहमत हुए: MEA

# विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं, कई मुद्दों पर दोनों देश सहमत।

# मोदी और शी मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय का वुहान में प्रेस कांफ्रेंस।

# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी जिनपिंग ने झील किनारे टहलने के बाद चाय का आनंद उठाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'भारत-चीन के रिश्तों को आगे ले जाने की दिशा में कदम, संबंधों के भविष्य की रूपरेखा। आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में ईस्ट लेक के नजदीक चहलकदमी।'

# वुहान के ईस्ट लेक में दोनों देशों के नेताओं ने नौका विहार किया।

# वुहान में झील किनारे मोदी और जिनपिंग की मुलाकात। आज प्रधानमंत्री के दौरे का दूसरा दिन।

सूत्रों के अनुसार मोदी और जिनपिंग की इस व्यक्तिगत और अनौपचारिक मुलाकात का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक बातचीत को उच्चतम स्तर पर ले जाना है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2019 में अनौपचारिक बैठक के लिए भारत आमंत्रित किया।

चीन के वुहान शहर में मोदी और जिनपिंग के बीच यह अपनी तरह की अनोखी और इस तरह की पहली मुलाकात है, जो द्विपक्षीय संबंधों की नई शुरुआत का संकेत है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा-हम पर विश्व की 40% जनसंख्या की जिम्मेदारी, हमें मिलकर काम करना होगा

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Wuhan summit china Xi Jinping
      
Advertisment