/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/28/35-indiachina.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: @PMOIndia)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वुहान शहर में अपने अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध बनाने पर जोर दे रहे हैं।
शुक्रवार को पहले दिन की मुलाकात के बाद मोदी और शी शनिवार को झील किनारे बातचीत के साथ नाव की सवारी भी की। इस दौरान ईस्ट लेक गेस्टहाउस में दोनों के बीच चर्चा भी होगी।
एशिया के दो बड़े देशों के बीच इस रणनीतिक और अनौपचारिक मुलाकात से संबंधों पर गहरा असर पड़ने वाला है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए आखिरी दिन एक प्राइवेट लंच का भी आयोजन करने वाले हैं।
LIVE अपडेट्स:
# चीन यात्रा के बाद भारत वापस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
Delhi: Prime Minister Narendra Modi returns after two-day informal summit with Chinese President Xi Jinping in China's Wuhan. PM Modi was received by Union Minister Sushma Swaraj on his arrival. pic.twitter.com/khAvAP6AMu
— ANI (@ANI) April 28, 2018
# भारत के लिए रवाना हो रहे हैं पीएम मोदी। दो दिनों का दौरा खत्म।
# मोदी ने ट्वीट किया, 'सुंदर ईस्ट लेक पर एक यादगार नौका भ्रमण, जो कि वुहान का बहुमूल्य ऐतिहासिक स्थल है।'
# पीएम मोदी ने लिखा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भारत-चीन सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित रही। हमने आर्थिक संबंधों के साथ लोगों के संबंधों जोर देने को लेकर बातचीत की। इसके अलावा हमने कृषि, तकनीक, ऊर्जा और पर्यटन पर भी चर्चा की।'
The talks with President Xi Jinping focussed on diverse areas of India-China cooperation. We discussed ways to give impetus to our economic ties as well as people-to-people relations. Other areas we spoke about include agriculture, technology, energy and tourism. pic.twitter.com/vgvUSjT1XX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, 'चाय के दौरान काफी सकारात्मक चर्चा हुई। भारत-चीन की दोस्ती में मजबूती हमारे देश के लोगों और पूरे विश्व के लोगों के लिए फायदेमंद है।'
# भारत और चीन ने शनिवार को अफगानिस्तान में एक संयुक्त आर्थिक परियोजना पर सहमति जताई।
# प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों और मनोरंजन के जरिये सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि उन्होंने कई भारतीय फिल्में देखी हैं और इसके विस्तार का अच्छा विचार है। जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन के बीच एक-दूसरे की और अधिक फिल्में आनी चाहिए: विदेश सचिव
# विदेश सचिव ने कहा, आतंकवाद से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग ने अपनी प्रतिबद्धता जताई, सभी तरह के आतंक के खिलाफ दोनों देश मिलकर लड़ेंगे।
PM and President Xi also recognised the common threat posed by terrorism both reiterated their strong condemnation of a resolute opposition to terrorism in all its forms and manifestations. Both committed to cooperate further in counter-terrorism: Foreign Secretary Vijay Gokhale pic.twitter.com/zWjpfkhnYN
— ANI (@ANI) April 28, 2018
# विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, भारत और चीन कूटनीतिक बातचीत को मजबूती देने पर सहमत हुए। जलवायु परिवर्तन, भोजन सुरक्षा और सतत विकास जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
# दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई, भारत और चीन बुद्धिस्ट सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए: MEA
# व्यापार संबंधों में संतुलन बनाने को लेकर भी दोनों देश सहमत हुए: MEA
# सीमा विवाद को सुलझाने और शांति कायम करने को लेकर दोनों देशों के नेता सहमत हुए: MEA
On the issue of India-China boundary question, the two leaders (Modi & Xi) endorsed work of the special representative to find a fair reasonable &mutual settlement: Foreign Secretary Vijay Gokhale pic.twitter.com/fB3p1Li42D
— ANI (@ANI) April 28, 2018
# विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं, कई मुद्दों पर दोनों देश सहमत।
# मोदी और शी मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय का वुहान में प्रेस कांफ्रेंस।
# प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी जिनपिंग ने झील किनारे टहलने के बाद चाय का आनंद उठाया।
#China: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping have tea after a walk along East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/RhGCMspsBj
— ANI (@ANI) April 28, 2018
# विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'भारत-चीन के रिश्तों को आगे ले जाने की दिशा में कदम, संबंधों के भविष्य की रूपरेखा। आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में ईस्ट लेक के नजदीक चहलकदमी।'
Taking India-China relations on a forward-looking path, charting the future direction of the relationship! PM @narendramodi and Chinese President Xi take a walk together along the East Lake in Wuhan today morning. pic.twitter.com/KzBSbgR4dB
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) April 28, 2018
# वुहान के ईस्ट लेक में दोनों देशों के नेताओं ने नौका विहार किया।
# वुहान में झील किनारे मोदी और जिनपिंग की मुलाकात। आज प्रधानमंत्री के दौरे का दूसरा दिन।
सूत्रों के अनुसार मोदी और जिनपिंग की इस व्यक्तिगत और अनौपचारिक मुलाकात का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक बातचीत को उच्चतम स्तर पर ले जाना है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2019 में अनौपचारिक बैठक के लिए भारत आमंत्रित किया।
चीन के वुहान शहर में मोदी और जिनपिंग के बीच यह अपनी तरह की अनोखी और इस तरह की पहली मुलाकात है, जो द्विपक्षीय संबंधों की नई शुरुआत का संकेत है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा-हम पर विश्व की 40% जनसंख्या की जिम्मेदारी, हमें मिलकर काम करना होगा
Source : News Nation Bureau