अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार ईरान

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार ईरान

ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर किया हमला,( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

ईरान (Iran) ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. ईरान ने ये हमला बगदाद एयरपोर्ट (Baghdad Airport) पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक (American Air Strike) में मारे गए अपने सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Suleimani) की मौत का बदला लेते हुए किया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ईरान ने कुल 22 मिसाइलों से हमला किया. इस हमले की पुष्टि पेंटागन ने भी की है, साथ ही हमले की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक के अल असद और इरबिल बेस पर अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं. 

Advertisment

Scroll down to read more updates

Source : News Nation Bureau

iran missiles live-updates America
      
Advertisment